05-12-2017 22:51:13 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर।जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के धरमा के जंगलों में पुलिस और नक्सली के मध्य मुठभेड़ हुई।इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन घटना स्थल से पुलिस ने भरमार सहित तीन महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाना भैरमगढ़ से डीआरजी व जांगला बांगापाल का बल संयुक्त रूप से भटवाडा डालेर चिहका धरमा की तरफ गस्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था।मंगलवार को वापसी के दौरान धरमा के जंगलों में छिपे नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाते हुए हमला बोल दिया। जवानों ने भी जवाबी हमला किया। दोनों ओर से कुछ देर तक हुई गोलीबारी के बाद नक्सली जवानों को भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए। जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर मौके से तीन महिला नक्सली दसो ओयाम(28)निवासी धरमा सुनीता ओयाम(24)निवासी धरमा व कुमारी ओयाम(21) निवासी धरमा को पकड़ा है। घटना स्थल से जवानों ने एक भरमार बंदूक, एक टिफिन बम, डेटोनेटर, पटाखे एवं नक्सली साहित्य बरामद किया है।पुलिस की संयुक्त पार्टी का नेतृत्व उपनिरीक्षक केशव कोसले, रामचन्द्र साहू, नरेश बंजारे और सहायक उपनिरीक्षक हेमराज कर रहे थे।