jdp, 06-03-2022 12:34:15 .
जगदलपुर। घर के कूड़े कचरे से तैयार की गई खाद में किचन गार्डन के पौधे लहलहा रहे है। गार्डन में टमाटर, मूली धनिया ही नही बल्कि पपीता और आम भी उगाया जा रहा है। एक कठिन फैसले के साथ शुरू हुआ शौक अब आकर लेने लगा है दरअसल निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने अपने घर मे ऐसी व्यवस्था कर रखी है कि उनके घर से कचरे को बाहर ना फेका जाए उन्होंने शून्य अपशिष्ट मॉडल अपनाते हुए घर से निकलने वाले कचरे से खाद बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा वो लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए कर रहे है। निगम आयुक्त जगदलपुर को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है। इसकी शुरुआत उन्हें अपने घर से की है। इसके लिए उन्होंने एक प्लास्टिक की टंकी लगाई है जिसमे कई छोटे छोटे छेद है। उनके घर से निकलने वाले सब्जी, फलो के छिलके और बचा भोजन डालते है और फिर समय समय पर इस टंकी में पानी का छिड़काव करते है। सब्जी, फल, भोजन का कचरा सड़ने के बाद जैविक खाद का रूप ले लेता है फिर इसी खाद के उपयोग से किचन गार्डन में सब्जी और फलो को उगाया जा रहा है।
गिला कचरा ही नही सूखा कचरे का भी कर रहे उपयोग।
अपने घर से कचरा बाहर नहीं निकलेने देने के कठिन फैसले से खाद बनाने की शुरुआत हुई गिला कचरा तो खाद बनाने के लिए उपयोग हो रहा है साथ ही सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक कवर बाेतलें, चिप्स टॉफी के रेपर आदि। दूध दही के पैकेट और पॉलिथीन पैकेट, गत्ते के बॉक्स, कागज के बर्तन टैट्रापैक्स,पेपर कप और प्लेट आदि को बाहर नहीं फेक कर एक जगह सलीके से जमा कर उसे slrm सेंटर में दिया जा रहा है।
किचन गार्डन में ही उगा रहे फल और सब्जियां।
निगम आयुक्त अपने घर पर बनने वाले जैविक खाद का उपयोग किचन गार्डन में कर धनिया मूली, टमाटर, मेथी, लालभाजी जैसी सब्जियों के आलावा आम और पपीता व कई वैरायटी के गुलाब भी उगा रहे है।
Comments
Manisha Bajpai Tiwari-
06-03-2022 19:20:42
Bahot khub ,,,ati utt kary h ye ,,,,,
Manisha Bajpai Tiwari-
06-03-2022 19:22:03
Bahot khub ,,,,,aatiuttam,,sarahniy kary h ,,,,
Zihuab-
04-05-2023 19:05:00
order cialis 5mg generic <a href="https://ordergnonline.com/">order tadalafil 20mg</a> top erection pills