jdp, 05-03-2022 20:30:46 .
जगदलपुर। परपा पुलिस और बोधघाट पुलिस ने गांजे की तस्करी के मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनो तस्करों के कब्जे से 36 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में पिछले 24 घंटे में गांजा तस्करी के संबंध में 2 अपराधिक प्रकरणों में 3 गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। अफसरों के अनुसार कुछ गांजा तस्कर द्वारा उडीसा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी किये जाने की सूचना मिली। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा एवं थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही के लिए ग्राम करकापाल एवं ग्राम पण्डरीपानी की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम करकापाल चौक में 1 संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना- नाम मोहम्मद फारूख निवासी ग्राम करकापाल जगदलपुर होना बताया गया। जिनकी तलाशी लेने पर आरेापी के कब्जे से 4 किलोग गांजा, 1 मोबाईल एवं 2800 रूपये नगद बरामद कर जब्त किया गया। जप्तशुदा गांजा की कीमत 20,000 रूपये आंकी गई है। इसी तरह थाना परपा के द्वारा ग्राम पण्डरीपानी चौक में 2 संदिग्ध व्यक्ति कि पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम प्रकाश लालवानी और योगेश कुमार साहू दोनों निवासी जिला मण्डला मध्य प्रदेश का होना बताया गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से बैग में कुल 32 किलो गांजा मिला। इनके पास से जब्तशुदा गांजा की कीमत 1,60,000 रूपये आंकी गई है।