पाँच सौ सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हत्यारे अमिताभ तक पहुँची थी पुलिस, एसपी ने पीठ थपथपा कर किया टीम का सम्मान।
jdp, 03-03-2022 18:42:32 .
जगदलपुर। शहर के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में हुए डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने गुरुवार को सम्मानित किया है। एसपी ऑफिस में आयोजित हुए एक सादे कार्यक्रम में 45 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया है। गौरतलब है कि सनसिटी के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित मकान नं. 389 में 17 फरवरी को महिला और बच्चे का शव मिला था उनकी पहचान चमेली राॅय 38 वर्ष एवं आरव राॅय 08 वर्ष के रूप में हुई थी फोरेंसिक टीम को मौके से लैटर मिला था जिसमे महिला के पति अमिताभ राॅय ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करने की बात लिखी थी और वह मौके से फरार था इसके बाद कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू की आरोपी मोबाईल का इस्तेमाल नही कर रहा था जिसके चलते पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के अंदर बाहर व आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की और पुलिस टीम ने जगदलपुर, रायपुर बिहार के करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और बिहार के "गया" पहुँची इसके बाद आरोपी अमिताभ राॅय को वहाँ के एक आश्रम से गिरफ्तार किया।