jdp, 02-03-2022 19:10:00 .
जगदलपुर। शहर के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में हुए डबल मर्डर मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसे सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बिहार के "गया" में भारत सेवा आश्रम में साधु बनकर रह रहा था और इस दौरान उसने अपने पिता और भाई के साथ पत्नी और बच्चे की आत्मा की शांति पिंडदान किया। पुलिस टीम जब गया पहुँची तो आरोपी की वेशभूषा देखकर हक्की बक्की रह गई इसके बाद पुलिस टीम ने आश्रम के लोगो से पूछताछ की तब पता चला कि आरोपी अमिताभ ठाकुर अपने परिवार वालो की कोरोना में मौत की बात कहते हुए उस जगह पर साधु बनकर रह रहा था।
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सनसिटी के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित मकान नं. 389 में 17 फरवरी को महिला और बच्चे का शव मिला था जिसकी पहचान चमेली राॅय उर्फ अन्नु राॅय उम्र 38 वर्ष एवं आरव उर्फ यश राॅय उम्र 08 वर्ष के रूप में हुई थी फोरेंसिक टीम को मौके से लैटर मिला था जिसमे महिला के पति अमिताभ राॅय ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करने की बात लिखी थी और वह मौके से फरार था इसके बाद कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू की आरोपी मोबाईल का इस्तेमाल नही कर रहा था इस वजह से सीसीटीवी फुटैज खंगालते हुए पुलिस टीम बिहार के "गया" पहुँची इसके बाद आरोपी अमिताभ राॅय को वहाँ के एक आश्रम से गिरफ्तार किया पूछताछ में उसने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करना स्वीकार किया। हत्या की वजह उसने चरित्र शंका और उसकी माँ से गलत व्यवहार करना बताया उसने बताया कि 13 फरवरी को उसने गुपचुप में मिलाकर चुहा मार दवा खिला दी इसके बाद जब वह अचेत अवस्था मे थी तब इस दौरान वह उसका गला दबाने लगा इस बीच पुत्र देख लिया जिसके बाद आरोपी द्वारा अपने पुत्र आरव राय का भी गला दबाकर हत्या कर दिया। पुलिस को गुमराह करने उसने घटना स्थल में लैटर छोड़ा जिसमे उसने पत्नी बच्चे की हत्या और खुद की आत्महत्या करने बात लिखी और फरार हो गया। मामले में आरोपी अमिताभ राॅय को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया।
मामला सुलझाने में टीआई एमन साहू, धनंजय सिन्हा, लालजी सिन्हा एसआई प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार, होरीलाल नाविक, रनेश सेठिया, बी.पी. जोशी, कृष्ण साहू आदि की अहम भूमिका रही।