jdp, 28-02-2022 17:39:40 .
जगदलपुर। आदिवासी अंचलों में ग्रामीणों के बीच हाट-बाजार के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरूआत किया गया है। लोहंडीगुड़ा इलाके के हाट-बाजारों में भी इस योजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर संक्रामक एवं गैर संक्रामक रोगों का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है एवं मरीजों को निःशुल्क दवाईयां दी जा रही है, साथ ही आवश्यक चिकित्सा परामर्श भी दिया जा रहा है। विकास खण्ड लोहंडीगुड़ा में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक कुल आठ ग्रामो में चलाया जा रहा है। लोहंडीगुड़ा में हर्राकोडर, बाघनपाल , बिनता, ककनार, टाकरागुड्डा, आंजर, मारडुम बड़े धाराऊर में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक अलग अलग दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक से दूरस्थ और सवेंदनशील क्षेत्रो के लोगों को स्वास्थ्य को लेकर बहुत फायदा पहुंच रहा है।जो लोग स्वास्थ्य केंद्रों में दूरी की वजह से स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पाते उनके लिये हाट बाजार क्लीनिक स्वास्थ्य लाभ लेने बहुत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। हाट बाजार स्वास्थ्य क्लीनिक में लोगो को मलेरिया, टाइफाइड, एनीमिया, टी बी, रक्तचाप, मधुमेह, सिकलिंग, डेंगू, कोरोना, एच आई वी, वी डी आर एल ,आँख की जाँच एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित जाँच निशुल्क किया जाता है।साथ ही मरीजो को निशुल्क दवाई वितरण किया जाता है।