05-12-2017 18:22:05 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। सोमवार को पोटा केबिन पेगडापल्ली में अध्यनरत छात्र की जिला अस्पताल में हुई मौत के बाद लापरवाह अधीक्षक को कलेक्टर ने पद से हटा दिया है।
आवासीय गुरुकुल विद्यालय पेगडापल्ली में अध्यनरत दूसरी कक्षा का छात्र सुनील चिडेम पिछले एक सप्ताह से बीमार था। मद्देड पीएचसी के डाक्टर ने उसे 28 नवम्बर को बीजापुर रिफर कर दिया था। किन्तु अधीक्षक चिडेम वेंकटेश्वर बीमार छात्र को तुरंत लाना छोड़ कर चार दिन बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाकर भर्ती कराया गया। यहाँ इलाज के दौरान छात्र की मौत सोमवार की सुबह हो गई।रिफर करने के चार दिन बाद बीजापुर लाने से छात्र की मौत हो गई। कलेक्टर ने तत्काल लापरवाह अधीक्षक को पद से हटा दिया। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आदेशित करते हुए कहा है कि अधीक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच कर एक माह में कार्यवाही पूरी करें।राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक विजेन्द्र राठौर ने बताया कि अधीक्षक को हटा दिया गया है। लेकिन अभी दुसरे को चार्ज नहीं दिया गया है।बता दें कि इससे पूर्व भी दुगाईगुड़ा, उसूर, करकेली, नेलसनार, और तारलागुड़ा के अधीक्षक अधीक्षिका को लापरवाही व अनुशासनहीनता के चलते पद से छुट्टी कर दी गई। लेकिन आवासीय गुरुकुल विद्यालय की व्यवस्था जस की तस है।ये बताना भी जरुरी है कि जिले में संचालित 30 पोटा केबिनों में ज्यादातर में अधीक्षक सालों से जमे हुए है।