jdp, 21-02-2022 20:13:16 .
जगदलपुर। बस्तर पुलिस इनदिनों महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध रोकने और अपराधियों में कानून का डर पैदा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाई गई 'अभिव्यक्ति एप' के प्रचार प्रसार में लगी हुई है।सोमवार को बस्तर पुलिस की महिला सेल, पिंक टीम ने सूर्या कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ओर वहॉ के स्टाफ को अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी दी बताया जा रहा है कि सबसे पहले प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना होगा इसके बाद रजिस्टरड मोबाइल नम्बर से इसे साइन इन करना होगा प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी के जरिये एप वेरिफाई होगा जिसके बाद इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा इस एप में sos फीचर या पैनिक बटन है जिसे दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी एप के जरिए महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी.
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि सोमवार को सूर्या कॉलेज में पुलिस अधिकारी अपूर्वा सिंह क्षत्रीय के नेतृत्व में डायल 112, पिंक टीम व महिला टीम के द्वारा अभिव्यक्ति एप इस्तेमाल करने के बारे बताया गया इस ऐप में बहुत से फगसन है जिसका महिलाएं, युवतिया आसानी से इस्तमाल कर सकती है महिलाएं थाना में बिना आये इस ऐप के जरिये शिकायत भी कर सकती हैं अभिव्यक्ति एप के अलावा आज साइबर ठगी से बचने के तरीक़े, महिला प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध, किशोरी सशक्तिकरण, के संबंध में जानकारी दिया गया।