jdp, 13-02-2022 17:58:52 .
जगदलपुर। गांजे की तस्करी के लिए तस्कर हर बार नए-नए पैंतरे आजमाते हैं। रविवार को तस्करों की पैतरेबाजी नगरनार पुलिस के सामने नाकाम हो गई। दरसअल इस बार पुलिस को चकमा देने के लिए ओड़िसा से जगदलपुर चलने यात्री बस में एक युवती गांजे की तस्करी कर रही थी जिसे नगरनार पुलिस ने पकड़ लिया है पुलिस ने युवती के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि गांजे की तस्करी होने वाली है इसके बाद नगरनार टीआई बुधराम नाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम के द्वारा धनपुंजी में बॉडर में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की उसी दौरान एक यात्री बस को चैक किया गया जिसमें महिला को संदेह के आधार पर पकडा गया चैकिंग के दौरान इसके बैग से गांजा बरामद हुआ पूछताछ करने पर अपना नाम अनिशा शीषा निवासी सिमलीगुडा जिला कोरापुट, उडीसा का होना बताया। एनडीपीएस एक्ट के तहत अनिशा शीषा के विरूद्ध थाना नगरनार में 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। आरोपिया के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा, 01 नग मोबाईल जप्त किया गया है। जप्त गांजा की अनुमानित कीमती 50,000/-रूपये आंकी गई है। मामले में आरोपियाॅ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।