jdp, 13-02-2022 13:35:48 .
जगदलपुर। वन विभाग की टीम ने वन्यप्राणीयो के शल्क और नाखूनों की तस्करी के मामले में शनिवार को पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। तस्करों के पास से वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन और कछुए का शल्क के साथ तेंदुए का नाखून भी बरामद किया है। सभी तस्करों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि तस्करों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ग्रहक बनकर पहुँची और तस्करों को धर दबोचा टीम ने पहले तो केवल दो तस्करों को पकड़ा था फिर पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान जीपीएस व अन्य माध्यमों से रेड की लाईव मॉनिटरिंग की जा रही थी ताकि आवश्यकता पड़ने पर बैकप पार्टी को तत्काल उस जगह रवाना किया जा सके वैसे विलुप्ति की कगार पर खड़े पैंगोलिन के शल्क बेशकीमती है पर जानकार वन विभाग द्वारा जब्त किए गए इस शल्क की कीमत 10 लाख रुपये के करीब आंक रहे है।
इसलिए होती है तस्करी
पैंगोलिन ऐसा स्तनधारी जीव है, जिसकी खाने और पारंपरिक दवाइयां बनाने के लिए सबसे ज्यादा तस्करी होती है। एक्सपर्ट का कहना है कि ये जीव चींटियां खाता है। दुनिया भर में सबसे अधिक तस्करी के कारण ये जीव विलुप्त होने की कगार पर है। चीन में पैंगोलिन की खाल से स्किन और गठिया से जुड़ी दवाइयां बनाई जाती हैं, कुछ लोग इसके मांस को स्वादिष्ट मानते हैं।
मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहिम चलाई जा रही है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शहर के हाता ग्राउंड के पास वन विभाग की व कोतवाली पुलिस की टीम ग्राहक बनकर पहुँची और 2 युवकों को पकड़ा जिनके बैग की तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक बैग में रखा करीब 12 kg पैगोलिन शल्क जप्त किए गए इसके बाद उनसे पूछताछ की गई उनसे मिले क्लू के आधार पर लगातार 4 छापेमारी की गई दूसरी छापेमारी में लगभग 6.9 केजी पेंगलीन स्केल और तीसरी छापेमारी में 6 तेंदुए के नाखून तीनों जगदलपुर में और चौथी कार्यवाही दंतेवाड़ा में जिसमे 4 नग कछुए का शल्क कुल मिलाकर लगभग 19 केजी पैगोलिन शल्क 6 तेंदुए के नाखून एक बोलेरो, दो मोटरसाइकिल जप्त किए गए.मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम में डब्लू सी सी बी टीम जबलपुर, वन विभाग से निर्मल देवांगन, अभिषेक श्रीवास्तव, अमित कुमार झा, ललन तिवारी, गोपाल नाग, कमल, उमरदेव कोरोम पुलिस विभाग से उप निरीक्षक पीयूष बघेल, चोवा दास गेंदले, गायत्री प्रसाद तारम, युवराज सिंह ठाकुर शामिल थे, पूरी कार्यवाही में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और कंजर्वेशन कोर सोसायटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।