जगदलपुर। जिले के आरटीओ को उनके ही घर पर हाथ-पैर बांधकर दो युवको ने जमकर पीटा है। पुलिस के अनुसार आरटीओ ऋषभ नायडू 10 जनवरी की शाम जब डयूटी से वापस लालबाग स्थित अपने शासकीय क्वाटर मे लौटे तब अचानक ही दो युवक उनके घर मे घूस आये। आरटीओ ने पुलिस को बताया कि दोनो युवको ने नकाब पहना हुआ था। इसके बाद युवको ने आरटीओ को चाकू दिखाया और फिर कपड़े से उनके हाथ पैर बांध दिये और इसके बाद उनके साथ मारपीट भी कि गई। आरटीओ का दावा है कि जब उनके हाथ-पैर बांध दिये गये इसके बाद युवक चोरी की नियत से घर का सामान भी खंगालने लगे। इसी बीच जैसे -तैसे आरटीओ ने अपने हाथ खोले तो युवक डरकर भाग निकले। इधर आरटीओ के हाथ-पैर बांधकर पिटाई के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तत्काल जांच के बाद ही मामले मे मनदीप सिंह और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मनदीप के साथ उसका दोस्त भी इस घटना मे शामिल है। पुलिस ने आरोपियो को उनकी बाइक के नंबर के आधार पर ट्रेस किया। दोनो आरोपियो के खिलाफ अलग-अलग धाराओ के तहत अपराध दर्ज किया गया है फिलहाल दोनो आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।