Breaking News

अमचो बस्तर

बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों के निशाने पर पत्रकार और पत्रकारिता।

jdp, 05-02-2022 17:11:00 . No image

जगदलपुर। बस्तर में दो समानांतर सरकारें चल रही हैं। असली जंगल में नक्सलियों का राज है तो कॉन्क्रीट के जंगल में लोकतांत्रिक सरकार है। दो सरकारों के बीच आम आदमी जितना परेशान है, उससे कहीं ज्यादा बस्तर में पत्रकार और पत्रकारिता परेशान है। यहां पत्रकार कभी पुलिस के निशाने पर होता है तो कभी नक्सलियों की गोली पत्रकारों का इंतजार करती है। बस्तरिया पत्रकारों और नक्सली-पुलिस के खौफ का पुराना रिश्ता रहा है। यहां कई पत्रकारों को पुलिस जेल भेज चुकी है तो वहीं नेमीचंद, साईं रेड्‌डी जैसे पत्रकारों को नक्सली मौत के घाट उतार चुके हैं। शुक्रवार को भी कथित तौर पर एक बार फिर बस्तर के पत्रकार और पत्रकारिता नक्सलियों के निशाने पर आ गई है। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के हवाले से कथित तौर पर एक पर्चा जारी किया गया है और सुकमा, बीजापुर के कई पत्रकारों पर अफसरों व गरीबों को धमकाकर रूपयों की वसूली का आरोप लगाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि नक्सलियों की तरफ से इस तरह के पर्चे जारी हुए हैं। अभी ये स्पष्ट होना बाकी है कि ये पर्चा नक्सलियों ने ही जारी किया है या किसी ने शरारतपूर्ण हरकत की है, लेकिन यदि ये पर्चा नक्सलियों ने जारी किया है तो ये बेहद गंभीर विषय है। नक्सलियों ने जिन पत्रकारों पर वसूली का आरोप लगाया है, उनमें से कई ने अपनी आधी जवानी बस्तर, आदिवासी हित में पत्रकारिता करते हुए बिता दी है। इनमें से कई पत्रकारों को हम व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं। यदि ये वसूली करने वाले होते तो इनके पास महंगी गाड़ियां और खुद के आलीशान बंगले होते और नक्सलियों के शीर्ष नेताओं की तरह इनके बच्चे भी विदेशों में पढ़ रहे होते। बस्तर के ज्यादातर पत्रकार तंगहाली की जिंदगी बिता रहे हैं, ये किसी से छिपा हुआ नहीं है। पत्रकारिता के साथ दीगर धंधे की कहानी बिल्कुल सही है, क्योंकि पत्रकारिता से पेट भरना अब मुमकिन नहीं है। पर्चे में बेहद आसानी से पत्रकारों और पत्रकारिता की छवि को खराब करने के लिए वसूली के आरोप तो लगा दिए गए, लेकिन लाल आतंक के सौदागर ये नहीं बता रहे हैं कि किस पत्रकार ने कब और कहां वसूली की है। वे बता भी नहीं पाएंगे, क्योंकि बस्तर का हर पत्रकार यहां के आदिवासी और बस्तरिया संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहा है। 

बस्तर में बीते 15 सालों से रिपोर्टिंग करने वाले ऋषि भटनागर बताते हैं कि बस्तर में काम करने वाले ज्यादातर पत्रकार वेतनभोगी नहीं हैं। वे बड़े अखबारों और चैनलों में खबर पहुंचाने का काम करते हैं। बदले में उन्हें पैसे नहीं, सिर्फ उनके इलाके की खबर चलाने का लाभ मिलता है। ऐसे में पत्रकार घर को चलाने के लिए दीगर कामों से जरूर जुड़े हुए हैं, लेकिन पत्रकारिता की आड़ लेकर कोई करोड़ों-अरबों रूपए नहीं कमा रहा है। वे कहते हैं कि नक्सल प्रभावित इलाका हो या फिर शहरी क्षेत्र, कोई भी व्यक्ति पत्रकारों को क्यों पैसे देगा? यदि इतनी बड़ी संख्या में पत्रकार वसूली में लगे हुए हैं तो शासन-प्रशासन को इसकी भनक क्यों नहीं लग रही। ऋषि कहते हैं कि ये नक्सलियों का एक प्रोपोगंडा है। समय-समय पर पुलिस भी ऐसे ही प्रोपोगंडा आयोजित करती रहती है। 

पिछले 10 सालों से नक्सल मामलों की रिपोर्टिंग करने वाले इमरान नेवी कहते हैं कि ऐसे आरोप-प्रत्यारोप पुलिस और नक्सलियों की ओर से लगते ही रहते हैं। कभी पुलिस पत्रकारों को नक्सलियों का समर्थक बताती है तो कभी नक्सली उन्हें पुलिस का मुखबिर कहते हैं। ताजा मामले में भी सिर्फ और सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप ही सामने आए हैं। 

बस्तर के पहले वेब पोर्टल के संपादक रविशराज परमार की मानें तो बस्तर में पत्रकारिता करना ही अपने आप में बड़ी चुनौती है। जब आप तटस्थ रिपोर्टिंग करना शुरू करते हैं तो आपके ऊपर ऐसे आरोप-प्रत्यारोप लगने शुरू हो जाते हैं। हालांकि ये आरोप-प्रत्यारोप कई बार पीड़ा देने के साथ ही जानलेवा भी हो जाते हैं। इस पीड़ा से हमारे कई पत्रकार भी पहले गुजर चुके हैं।

voiceofbastar-whatsapp-logo

Comments on News

Comments

Mavbyv-
04-05-2023 17:49:13
cialis 40mg oral <a href="https://ordergnonline.com/">cialis 5mg for sale</a> non prescription erection pills

इन्हें भी देखे

लोकसभा चुनाव में बस्तर के नेता निभा रहे है महत्वपूर्ण भूमिका, वनांचल क्षेत्र के बाद अब मैदानी क्षेत्र में करेंगे धुआंधार प्रचार लोकसभा चुनाव में बस्तर के नेता निभा रहे है महत्वपूर्ण भूमिका, वनांचल क्षेत्र के बाद अब मैदानी क्षेत्र में करेंगे धुआंधार प्रचार
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया अभियान, 1 लाख से अधिक के शराब के साथ युवक गिरफ्तार। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया अभियान, 1 लाख से अधिक के शराब के साथ युवक गिरफ्तार।
परिवार का सहारा बनी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मृत्यु के उपरांत 2 लाख की बीमा राशि मिली नामिनी को परिवार का सहारा बनी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मृत्यु के उपरांत 2 लाख की बीमा राशि मिली नामिनी को
बस्तर पुलिस ने चलाया ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ अभियान कोटपा एक्ट उल्लंघना करने वाले 38 लोगो का काटा चालान बस्तर पुलिस ने चलाया ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ अभियान कोटपा एक्ट उल्लंघना करने वाले 38 लोगो का काटा चालान
हाइटेक हुई बस्तर पुलिस, ट्रैफिक रूल्स तोड़ते ही 639 का कटा ई-चालान। हाइटेक हुई बस्तर पुलिस, ट्रैफिक रूल्स तोड़ते ही 639 का कटा ई-चालान।
बस्तर संभाग  की संस्कृति एवं परंपराओं के लिए सरकार ने खोला पिटारा, जगदलपुर विधायक किरण देव की मांग पर धर्मस्व एवं संस्कृति  मंत्री ने किया घोषणा बस्तर संभाग की संस्कृति एवं परंपराओं के लिए सरकार ने खोला पिटारा, जगदलपुर विधायक किरण देव की मांग पर धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री ने किया घोषणा
मामूली सी बात में पड़ोसीयो का हुआ झगड़ा, तो बदला लेने युवक ने कर दिया 9 साल के मासूम का कत्ल मामूली सी बात में पड़ोसीयो का हुआ झगड़ा, तो बदला लेने युवक ने कर दिया 9 साल के मासूम का कत्ल
2 करोड़ 90 लाख की लागत से नयापारा के व्यस्ततम् मुख्य मार्ग का होगा चौडी़करण, भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का माना आभार, कहा ; शहर वासियों के लिये बड़ी सौगात 2 करोड़ 90 लाख की लागत से नयापारा के व्यस्ततम् मुख्य मार्ग का होगा चौडी़करण, भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का माना आभार, कहा ; शहर वासियों के लिये बड़ी सौगात
स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई : कर चोरी के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई : कर चोरी के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप
महतारी वंदन योजना प्रदेश में लागू करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का माना आभार महतारी वंदन योजना प्रदेश में लागू करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का माना आभार

Follow Us




Copyright © 2024
wholesale air max|cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap nike shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap jordan shoes|wholesale jordans|cheap jordan shoes|cheap dunk shoes|cheap jordans|wholesale jewelry china|cheap nike shoes|wholesale jordans|cheap wholesale jordans|wholesale jerseys|cheap wholesale nike