jdp, 03-02-2022 19:59:27 .
जगदलपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे चोरों को पकड़ा है जिनके निशाने पर सिर्फ महंगी स्पोर्ट्स बाइक होती थी। पकड़े गए आरोपीयो ने पुलिस पूछताछ में जो खुलासा किया उसे जानकर पुलिस भी चौंक गई है शातिर चोर शहर में गाड़िया चुराने कोरापुट से जगदलपुर 105 किलोमीटर का सफर तय कर शहर में वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाया करते थे। चोर अपनी कला में इतने पारंगत थे कि 5 मिंनट के भीतर गाड़ियों का हैंडल लॉक बिना आवाज किये तोड़ दिया करते थे।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए नये सिरे से प्रभावी गश्त की व्यवस्था की गई है इसी दौरान रात दो बजे के करीब चांदनी चौक के पास स्थित लॉज से दो युवक दो बाइक पल्सर एन एस सीजी 17 केआर 3630 एवं केटीएम बाईक को पैदल लेकर बालाजी वार्ड की तरफ जा रहे थे इसी बीच रात्रि गश्त फिक्स पाइंट डयुटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अश्वनी ध्रुव और आरक्षक भूपेन्द्र नेताम एवं हरिश कोर्राम की नजर इन युवकों पर पड़ी। पुलिस टीम ने इतनी रात में गाड़ी पैदल ले जाने का कारण पूछा तो युवक गाड़ी छोड़ के भागने लगे इसके बाद दौड़ाकर युवकों को पकड़ा और थाने ले जाकर पूछताछ करने पर अपना नाम वरूण कुलदीप एवं टी.भास्कर बताया दोनों कोरापूट उडीसा के रहने वाले है कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने दोनों बाईक चोरी करना स्वीकार किया सुबह थाने आकर गाड़ी मालिक सुमित झाडी व विकास सेमियल की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद आगे की कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया ।