jdp, 31-01-2022 20:28:58 .
जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविधालय में परीक्षा फार्म जमा करने की तारीख 31 जनवरी तक निर्धारित की गई थी महाविद्यालय के पोर्टल बंद होने एवं अन्य कारणों की वजह से बहुत से छात्रों को फार्म जमा करने में दिक्कत हो रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई का दल सोमवार को कुलपति से मिला व अंतिम तिथि में वृद्धि करने के लिए आवेदन दिया एनएसयूआई की मांग को उचित मानते हुए किलपति एस.के. सिंह आवेदन स्वीकार किया और छात्र छात्राओं के परेशानी को देखते हुए परीक्षा फार्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी इसके बाद उन्होंने छात्रों को राहत देते 10 फरवरी तक आवेदन स्वीकार करने का आदेश जारी कर दिया।
ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से अरुण गुप्ता, विशाल खम्बारी, फैसल नवी, पंकज केवट, जशकेतन जोशी, सुमित हियाल व अन्य छात्र नेता उपस्थित थे।