jdp, 30-01-2022 18:54:30 .
जगदलपुर। मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्ही के गिरोह ने गिरोला मंदिर, बालीकोंटा हिंगलाजिन मंदिर एवं बस्तर में चोरी की थी बताया जा रहा है कि इस मामले को सुलझाने पुलिस की 3 टीमें लगी हुई थी जिसमे से एक टीम ने तो करीब एक महीने ओड़िसा में कैम्प कर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। मामले के खुलासे के दौरान एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने पुलिस टीम की सराहना की और कांग्रेचुलेशन एवेरी वन कहकर पुलिस टीम की पीठ थपथपा।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि गिरोला, बालीकोंटा हिंगलाजिन एवं बस्तर के मंदिरों में चोरी के बाद पुलिस टीम आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई थी इस दौरान पुलिस टीम ने 3 युवकों को पकड़ा जिसमें जगन्नाथ हरिजन निवासी कोसागुमड़ा, कंवल दास मानिकपुरी निवासी करपावंड एवं खत्तूराम मानिकपुरी निवासी करपावंड़ करपावंड इलाके के है। इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों के द्वारा ही गिरोला स्थित हिंगलाजिन मंदिर में चोरी की गई थी इसके अलावा बाली कोंटा और बस्तर के मंदिर में जो चोरी हुई थी इसका मास्टर माइंड जगन्नाथ हरिजन ही था। बालीकोंटा के मंदिर में जगन्नाथ हरिजन ने तुलाराम हरिजन के साथ मिलकर सोने का हार एवं मंगलसूत्र को चोरी किया था चुराए गये सोने में से कुछ को एक अन्य युवक हरोप्रसाद शराबु निवासी कोडेंगा को बेचे इसके बाद जगन्नाथ हरिजन ने फिर से आरोपी टुना के साथ मिलकर बालीकोंटा स्थित हिंगलाजिन माता मंदिर में चोरी कर चांदी के मुकूट एवं सोने का नथनी-झुलन चोरी किया इसके अलावा खत्तुराम मानिकपुरी ने टुना एवं गुल्लु के साथ मिलकर बस्तर स्थित गंगादेई मंदिर में चोरी कर सोने के नथनी, पीतल का गुण्डी एवं दान पेटी से रूपये चोरी किये है। आरोपियों के कब्जे से गिरोला के मंदिर से चोरी हुए सोने का हार, नाकफुली, झुमका 2 मोटर सायकल, 2 मोबाईल, 22,050 रूपये नगद वही बालीकोंटा मामले में सोने का हार, मंगलसुत्र, सोने की नथनी 1 बुलेट मोटर सायकल व बालीकोंटा के एक अन्य मामले में सोने का झुलन चेन 01 नग बरामद किया गया है। बस्तर वाले मामले में सोने का नथनी 01 नग, पीतल का गुंण्डी एवं 1हजार रूपये नगद बरामद कर जप्त किया गया है।