jdp, 30-01-2022 12:08:17 .
जगदलपुर। शहर कुम्हड़ाकोट इलाके में नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान राजीव गांधी वार्ड निवासी हिमांशु दास के रूप में हुई है हादसा सामने से आती ट्रक के साथ हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना इतनी भयंकर थी कि कार का सामने का हिस्सा पूरीतरह ट्रक में जा घुसा जिसके बाद युवक को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि युवक का नाम हिमांशु दास है जो हाल ही में हैदराबाद में होटल मैनेजमेंट का कोर्स पूरा करने के बाद से जगदलपुर लौटा था। युवक ने मालदीप में जॉब की तैयारी कर रखी थी इसके लिए उसने अपने पूरे दस्तावेज भी जमा करवा दिए थे पासपोर्ट में कुछ कमी के चलते फिलहाल वह मालदीव नही जा पाया था हिमांशु के अधिकतर बैचमेट वहां काम करने के लिए चले गए थे जिसके चलते वो भी वही रहकर जॉब करना चाहता था शनिवार की रात 9 बजे के करीब वह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए निकला था इसके बाद तड़के 3 करीब बजे हिमांशु के एक्सीडेंट होने की जानकारी मिली हम जब मौके पर पहुँचे तो हिमांशु कार में फॅसा हुआ था। जिसे गैस कटर की मदद से काटकर बाहर निकाला गया और डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वही मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि रात को सूचना मिली कि नया पुल के पास एक्सीडेंट हो गया है जो कार सीजी 17 केयू 4167 और ट्रक क्रमांक ए पी 16 टीएस 9989 के बीच मे हुआ है ट्रक में चावल भरा हुआ था ट्रक चालक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया, बताया जा रहा है कि मृतक के पिता वेडनरी विभाग में मोबाइल यूनिट में पदस्थ है जबकि माँ सरोज दास बस्तर के लामकेर में आँगनबाड़ी सुपरवाइजर है, बड़ा भाई निखिल दास रेडक्रॉस में काम करता है, घटना के बाद शव को पीएम के लिए मेकाज ले जाया गया है घटना के बाद शांति नगर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।