05-12-2017 12:00:03 .
बीजापुर। पुलिस और सीआरपीएफ की 229 बटालियन के जवानों ने सोमवार की तड़के आवापल्ली थाना क्षेत्र के कोत्तागुड़ा गांव में घेराबंदी कर एक वारंटी नक्सली कवासी दुल्ला (28) निवासी रायागुड़ा को पकड़ा। वह कई बार पुलिस को चकमा दे चुका था।
सीआरपीएफ की 229 बटालियन की एफ कंपनी के सहायक कमाण्डेंट पी सुभाष चंद्रा ने बताया कि एसपी एमआर अहिरे एवं कमाण्डेंट टी विष्वनाथ के निर्देष पर डीएफ व बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। कोत्तागुड़ा में सर्चिंग टीम सुबह चार बजे पहुंची। पूछताछ पर गांव के लोगों ने बताया कि वारंटी कवासी दुल्ला एक घर में छिपा हुआ है। जवानों ने घर की घेराबंदी कर दुल्ला को दबोचा। इसके पहले भी दुल्ला को कई बार पुलिस ने पकड़ने की कोषिष की थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देता रहा। वह रोड काटने, पेड़़ काटकर सड़क पर गिराने, पॉम्पलेट फेंकने, आईईडी लगाने, व बासागुड़ा रोड में 2003 में बस को आग के हवाले करने की वारदात में शामिल था। आरोपी को आवापल्ली थाने के सुपूर्द किया गया।