jdp, 23-01-2022 16:05:11 .
जगदलपुर। रुपयों के लेन देन को लेकर जबरन घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले दो मुख्य फरार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि कालीपुर में स्थित अटल आवास निवासी तनवीर आलम ने अटल आवास में रहने वाले नरेश सेट्ठी से कुछ रुपये उधार लिया था। बीते 20 जनवरी की रात नरेश सेट्ठी अपने एक साथी के साथ अपने दिए हुए रुपये वापस लेने तनवीर के घर पहुंचा। तनवीर ने नरेश को रुपये कुछ दिनों के बाद देने की बात कही। जवाब सुनते ही नरेश आक्रोशित हो गया। इसके बाद नरेश ने अपने साथी के साथ गाली गलौज करते हुए तनवीर के घर में घुस गया। घर में घुसने के बाद नरेश और उसके साथी ने तनवीर के साथ बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान तनवीर की पत्नी ने बीच बचाव करने की कोशिश की। लेकिन नरेश और उसके साथी ने तनवीर की पत्नी की भी पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान नरेश ने तनवीर के चेहरे पर वार कर दिया। इस हमले में तनवीर के बाएं आंख में गम्भीर चोट लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। आनन फानन में आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल तनवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने घायल को तत्काल ही रायपुर रेफेर कर दिया। इसके बाद घायल के भाई ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। पतासाजी के दौरान पुलिस ने आखिरकार कालीपुर अटल आवास निवासी दोनों आरोपियों नरेश सेट्ठी (30) और गोपाल यादव (25) को उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने धारा 452, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।