jagdalpur, 21-01-2022 20:14:25 .
जगदलपुर। संजय गांधी वार्ड में गरीब परिवारों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर वार्ड पार्षद द्वारा की गई उगाही मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के आला नेता पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा से मिले और इस सम्बंध में ज्ञापन सौंप कर तत्काल एफआईआर दर्ज कर न्याय संगत उचित कार्यवाही करने की मांग की है पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्यवाही करने आश्वस्त किया है।
भाजपा के आला नेताओं में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना,भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, श्रीनिवास राव मद्दी, सुधीर पांडे, सुरेश गुप्ता आज देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और संजय गांधी वार्ड के निवासियों से कांग्रेस की वार्ड पार्षद कोमल सेना द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर रुपये लिये जाने की सामने आ रही शिकायतों पर अविलंब एफआईआर दर्ज कर जाँच की कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह संगीन मामला है,जिस पर पीडि़त परिवारों द्वारा बोधघाट थाना में शपथ पत्र के साथ शिकायत करने बाद भी यथायोग्य कार्यवाही नहीं हो रही है। शिकायत करने के बाद पाँच दिन बीत चुके है। पीडि़त परिवारों के ऊपर दबाव बनाने की सूचनायें भी मिल रही है। ऐसे में अविलंब एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच व कार्यवाही हो। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह जनहित से जुडा़ विषय है। ऐसे गंभीर प्रकरण में समय पर उचित व न्यायपूर्ण कार्यवाही न होने पर भाजपा गरीब परिवारों के हित में आंदोलन करने बाध्य होगी। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा से संजय गाँधी वार्ड के पीडि़त परिवारों ने भी मुलाकात की व घटना के विषयक विस्तार से अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुँचे भाजपाईयों में पार्षद धनसिंह नायक, गणेश काले, सूर्यभूषण सिंह, तेजपाल शर्मा, आलेख तिवारी, आशू आचार्य, सतीश बाजपेयी, भुवनेश ध्रुव, मयंक नत्थानी आदि शामिल थे।