jagdalpur, 20-01-2022 20:33:35 .
जगदलपुर। ग्राम पंचायत बालीकोंटा में हुए सरपंच पद के चुनाव में कांग्रेस की फूलमती ने विजयश्री हासिल की कांग्रेस की जीत का सिलसिला निरंतर जारी जगदलपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बालीकोंटा के सरपंच पद के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि यह भूपेश सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं का प्रतिफल है कि सरकार की योनजाओं को उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर अपनी मंशा और सहमति जताई बस्तर ही नहीं पूरे प्रदेश में संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी की लोकप्रियता और उनकी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन का ही नतीजा है कि कांग्रेस प्रदेश के हर उपचुनाव में अपनी जीत लगातार दर्ज कराती आई है यह जीत उस पंचायत के निष्ठावान, ईमानदार, कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए कांग्रेस का विजय पताका फहराया, कांग्रेस की भूपेश सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफलतम क्रियान्वयन का परिणाम है कि ग्रामीण अंचलों के मतदाताओं ने अच्छी सरकार होने का सबूत दिया आज तक हुए प्रदेश भर के उपचुनाव में कांग्रेस ने जिस तरीके से जीत दर्ज की उससे यह साबित होता है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार की कार्यशैली जनता जनार्दन को किस तरह प्रभावित कर रही है इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि पूरे प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ यह इंगित करता है कि आने वाला वक्त भी कांग्रेस का ही होगा।
संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन ने कहा कि जगदलपुर विकासखंड बालीकोंटा के उपचुनाव में कांग्रेस ने जो रणनीति व योजना बनाकर कार्य किया जिसका नतीजा जीत के रूप में हमें प्राप्त हुआ, बालीकोंटा के समस्त मतदाताओं का हम हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हैं जिनकी मेहनत ने कांग्रेस को जीत दिलाई आज भूपेश सरकार की प्रशंसा चहुँओर हो रही है राज्य सरकार की योजना ने पूरे प्रदेश की जनता को जिस प्रकार से लाभान्वित किया उसी का प्रतिफल है कि प्रदेश की जनता का झुकाव कांग्रेस की तरफ और अधिक बढ़ता जा रहा है फूलमती की जीत ने यह साबित कर दिया, यह ग्रामवासी और मतदाताओं की जीत है मतदाताओं ने भूपेश सरकार पर भरोसा जताकर चुनाव में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वह स्वागतयोग्य है।
महापौर सफीरा साहू ने कहा कि जगदलपुर के बालीकोंटा में हुए चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेंस सर चढ़कर बोला, प्रदेश भर के उपचुनाव में कांग्रेस ने जिस तरीके से जीत दर्ज की है उससे यह साबित होता है कि भूपेश सरकार के कार्यों और उनकी योजनाओं को प्रदेश सहित बस्तर की जनता सहर्ष स्वीकार की है उसी का परिणाम है कि प्रदेश में आज तक हुए उपचुनाव में कांग्रेस बाजी मारती रही, भूपेश सरकार की योजना प्रदेश के सभी जिले में कारगर व मिल का पत्थर साबित हो रही है बालीकोंटा के सभी मतदाताओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कांग्रेस को विजय दिलाई।