jagdalpur , 20-01-2022 17:47:36 .
जगदलपुर। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हो रहे विवाद मामले में नया मोड़ आ गया है अब संजय गांधी वार्ड के ही लोग कोमल सेना का समर्थन करने सड़को पर उतर आए है। गुरुवार को काली मंदिर परिसर में वार्डवासियों का भारी जमावड़ा देखने मिला जिसमे अधिकतर लोग शपथ पत्र लेकर आए थे इस शपथ पत्र में कहा गया है कि हम कोमल सेना को करीब 5 सालों से जानते है वे निस्वार्थ भाव से अपने काम पर लगी हुई है कोमल सेना को उनके विरोधियों द्वारा फसाने के उद्देश्य से रिपोर्ट धरना आदि की कार्यवाही की जा रही है।
वही मामले को लेकर वार्डवासी अर्पणा बाघ और शारदा का कहना है कि कोमल सेना के समर्थन में वार्ड के लोग एकत्रित हुए है हमारे पार्षद पर लगे सारे इल्जाम बेबुनियाद है हम में से भी अधिकतर लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए एप्लाई किया हुआ है पार्षद ने चुनाव के वक्त बोला था जिनकी झोपड़ी टूटेगी उन्हें मकान दिलाया जाएगा हमने भी आवेदन दिया है पर पैसे लेनदेन की बात सरासर गलत है।
दरअसल कोमल सेना पर लगभग 47 परिवारों से 25-25 हजार रुपये लेने का आरोप हैं। साल भर बीत जाने के बावजूद भी आवास नहीं मिलने से नाराज वार्ड वासियों ने कांग्रेसी पार्षद से पैसे वापस करने को कहा, लेकिन कांग्रेसी पार्षद ने उल्टे पीड़ितों पर ही चढ़ाई कर दी और पैसे नहीं देने की धमकी दी। इस मामले को लेकर भाजपा आक्रमक रुख आपनाए हुए है।