jagdalpur, 17-01-2022 20:40:40 .
जगदलपुर। करोड़ो रूपये के एटीएम फ्राड के मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को आखिरकार सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी भी फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी होनी शेष है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथों कुछ जरूरी सुराग हाथ लगा है जिसके चलते फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे पैसों का हिसाब मिल सकता है।
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि कुछ दिन पहले सीएमएस कंपनी की ओर से एक शिकायत मिली थी कि कंपनी द्वारा एटीएम मशीन में जो रकम डालने के लिए कर्मचारियों को दी गई है वह पूरी रकम मशीन में नहीं डाली गई है। इसके बाद जांच की शुरुआत की गई तो पता चला कि योगेश यादव और कैलाश यादव दोनों सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन हैं, जो प्रतिदिन बैंक से निर्धारित राशि आहरित कर संबंधित एटीएम में जमा करने जाते थे। मामले में आरोपी योगेश यादव उर्फ योगी संबंधित एटीएम में निर्धारित राशि जमा न कर अपनी मर्जी से कम राशि जमा करता था और अंतर की राशि अपने व्यक्तिगत उपयोग में खर्च करता था इसके बाद पूछताछ में मामले की परते खुलती चले गई जिसमें पता चला कि आरोपी मंजूर रजा भी पैसों की इस हेराफेरी में शामिल है इसके बाद आरोपी की खोजबीन शुरू की गई तो पता चल की यह फरार हो गया है जिसे पुलिस की टीम ने अब जाकर गिरफ्तार किया है मामले में अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद मंजूर रजा को सह आरोपी से मुख्य आरोपी बनाया गया है मंजूर से पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है जिसके आधार पर
राजा फ़िरोज़ खान नामक युवक की खोजबीन की जा रही है। मामले में आरोपियों से लंबी पूछताछ की जानी है इस लिए कोर्ट से आरोपियों के लिए पुलिस रिमांड की मांग की गई जिसे कोर्ट में मंजूर कर दिया है।इनके खिलाफ 406, 409, 420, 120(बी), 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है साथ ही एक अन्य फरार आरोपी राजा फ़िरोज़ खान तलाश की जा रही है।