jagdalput, 16-01-2022 20:31:26 .
जगदलपुर। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच देश भर में गांजे की डिमांड व कीमत बढ़ने लगी है जिसको दिखते हुए तस्कर ओड़िसा का रुख कर रहे पर बॉडर पार करते ही तस्कर पुलिस की पैनी नजरो से बच नही पा रहे है। ऐसे ही मामले में नगरनार पुलिस ने दो मामलों में पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है मामले से सबसे खास बात ये भी है कि पूछताछ में पुलिस को इनसे पता चला है कि यूपी में आचार संहिता लगने से पहले गांजा डंप करने के फिराक में ये तस्कर थे पुलिस ने इनके पास से कुल 51 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक की आंकी गई है।
मामले की जानकारी देते हुए नगरनार टीआई बुधराम नाग ने बताया कि चोकावाड़ा बस स्टैण्ड़ के पास से तीन लोगो को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया इन्होंने अपना नाम मनोज विश्वास, कुलदीप कुमार निवासी, माडी यादव बताया पूछताछ के दौरान इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से तीन बैग में रखा 30 किलोग्राम गांजा मिला। गांजे की कीमत 1,50,000/-रूपये आंकी गई है। वही एक अन्य मामले में धनपुंजी नाके में चैकिंग के दौरान दो लोगो को गिरफ्तार किया इनके पास से 21 किलो गांजा मिला है दोनों आरोपी उमेश कुलदीप एवं सुरज कुमार चौधरी कोरापुट के रहने वाले है मामलें में दोनों आरोपियों के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा, 02 मोबाईल एवं 2,500/-रूपये नगद बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की कीमत 1,05,000/-रूपये आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।