jagdalpur, 15-01-2022 15:03:33 .
जगदलपुर। शहर में पिछले तीन दिनों से पुलिस एक विशेष छापेमारी के काम मे लगी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा के नकद रकम के गोल माल के सिलसिले में की जा रही है विश्वस्त सूत्रों ने यह भी बताया कि पैसों का यह गोलमाल एटीएम कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने किया है लेकिन इस मामले में खास बात यह भी है कि पैसों का गोलमाल करने वाले युवक ने गोलमाल की गई रकम को शहर के कई नामचीन परिवारों के लड़कों को बाटी है इस मामले में जब बैंक की और से पुलिस तक शिकायत पहुँची तब पुलिस ने शिकायत के आधार पे मामले की जांच शुरू की और एटीएम कम्पनी में काम करने वाले युवक को थाने में बुलाकर गोलमाल की गई रकम का हिसाब मांगा। पहले तो युवक ने किसी भी प्रकार के गोलमाल से इनकार कर दिया इसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई शुरू की तो युवक रकम का हिसाब देने लगा युवक ने पुलिस को बताया कि उसने टुकड़ो में यह रकम शहर के कई नामचीन परिवार के लड़कों को दी है इसके बाद कई युवक शहर से फरार है और जो शहर में ही मौजूद है वो थाने में आकर रकम जमा करवा रहे है पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि नामचीन परिवार के युवकों ने गोलमाल वाली रकम से लग्जरी गाड़ियां खरीद ली थी जिसे थाने में जमा करवा लिया है इस मामले में एक ओर खास बात यह भी है कि पुलिस पर कार्यवाही थोड़ा ढीला करने और नामचीन परिवार के लड़कों को सहआरोपी नही बनाने का दबाब है दबाव बनाने वालों में बड़े कारोबारी, राजनेता और अन्य लोग शामिल है इधर इस मामले में पुलिस की ओर से अधिकृत तौर पर कोई भी बयान नही आया है। अफसर जांच की बात तो कह रहे है पर अधिकृत तौर पर बयान देने को तैयार नही है।