jagdalpur, 11-01-2022 18:58:58 .
जगदलपुर। शहर के बोधघाट कालोनी में रहने वाले भारतीय वायु सेना के पूर्व जेडब्लूओ राजेन्द्र कुमार शर्मा के निधन के बाद उनके परिवार के लोगो ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार की सुबह एनाटॉमी विभाग के अधिकारियों को सौपते हुए उनकी अंतिम इच्छा को पूरी किया गया। परिजनों ने बताया कि पिता राजेन्द्र का जन्म पंजाब के अमृतसर में 12 सितंबर 1945 को हुआ था, पिता ने वर्ष 1964 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुए, वर्ष 1965 व 1971 के युद्ध मे साहस से लड़ाई भी लड़े, हमेशा से लोगो के प्रति स्नेह और लगाव के चलते उन्होंने अपने 63 वे जन्मदिन के अवसर पर अपने परिजनों को अपने देह दान करने की बात बताई, जिसका कारण था कि उनके दिए गए शरीर से मेडिकल कॉलेज के छात्रों के द्वारा आगे की पढ़ाई के साथ ही शोध के लिए प्रयोग कर सके, 6 अक्टूबर 2008 को उन्होंने अपने शरीर को दान करने के लिए पत्र भरा, और मेकाज को शरीर दान करने की शपथ भी ली, वर्ष 2021 में 1971 के युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाई गई, जिसमे उनका सम्मान भी किया गया, बताया जा रहा है कि अमृत महोत्सव के मौके पर 1971 के युद्ध नायक होने के चलते उनका सम्मान किया गया।