jagdalpur, 11-01-2022 18:04:01 .
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने सोमवार को चोरी के चांदी के आभूषण को बरामद किया था वह धमतरी के जैन मंदिर का निकला इस बरामदगी को लेकर ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज के लोगो ने बस्तर एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा का सम्मान किया है। गौरतलब है कि नगरनार पुलिस ने भेजापदर इलाके में धनपती रंधारी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था पुलिस ने इसके पास से 4.350 किलो के चांदी के आभूषण बरामद किये थे कानूनी कार्यवाही के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। मीडिया में खबर चलने के बाद धमतरी जैन मंदिर के लोगो ने बस्तर पुलिस से सम्पर्क साधा और साथ ही जगदलपुर जैन समाज के लोगो की इसके जानकारी दी कि चांदी के ये आभूषण उनके मंदिर से चोरी हुए है। चोरी और बरामद वाले समान में समानता वाली बात यह है कि चांदी के आभूषणो के साथ पुलिस ने जो मुकुट बरामद किया है उसके पीछे जिस दान दाता का नाम है वह जैन मंदिर की डायरी में नोट है आभूषण की डिजाइन वगेरह भी मंदिर के लोगो द्वारा बताए गए जानकारी से मेल खा रही है बस्तर पुलिस आगे की कार्यवाही के बाद इन आभूषण को मंदिर से जुड़े लोगों को सौप देगी। जगदलपुर जैन समाज की ओर से अध्यक्ष मनोहर लुनिया के नेतृत्व में किशोर पारख, रमेश जैन, सोमेरमल डेलरिया, देवीचंद संचेती, गणेश लुक्कड़ ने एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा एवं डीएसपी हेमसागर सिदार से मिलकर बस्तर पुलिस की तारीफ करते हुए आभार प्रकट किया।