jagdalpur, 10-01-2022 17:37:53 .
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने एक चोरी के समान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 4.350 किलो के चांदी के आभूषण बरामद किये है।
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नगरनार थाना क्षेत्र के भेजापदर में किसी मंदिर से चुराए हुए लाखों रुपयों चांदी के आभूषण को बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना मिलते ही नगरनार टीआई बीआर नाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद यह टीम तत्काल ही भेजापदर पहुंच गई। यहां पहुंचने के बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को खोजना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करते हुए उसे घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके पास रखे थैले की भी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने उसके थैले से चांदी के 4 मुकुट समेत चांदी के अन्य आभूषण भी बरामद किया। जिसका कुल वजन 4.35 किलो बताया गया है। जिसकी कीमत 2 लाख 82 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने यह सभी आभूषण चोरी का होने की बात कबूली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी धनपति रंधारी (26) निवासी नवरंगपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 41 (1-4) सीआरपीसी, 379 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने उस मंदिर की भी जानकारी जुटा रही है, जहां से यह आभूषण चोरी हुए है। इस मामले में नगरनार टीआई समेत सहायक उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर, खेदूराम ठाकुर और राजकुमार ने अहम भूमिका निभाई है।