jagdalpur, 09-01-2022 19:51:34 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी पिछले 7 सालों से फरार था तो वही दूसरा दो साल से फरार चल रहा था।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। थाना कोतवाली में प्रार्थिया ने आरोपी किशन शर्मा के खिलाफ प्रार्थिया के नाम से आई.डी. बनाकर अश्लील फोटो एवं गंदा गंदी मैसेज फेसबुक में अपलोड किया तथा घटना दिनांक को आरोपी ने अपने आटो को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर प्रार्थिया को ठोकर मार दिया है कि रिपोर्ट पर अप0क्र0 577/20 279,337,509-ख भादवि एवं 67 आई0टी0 एक्ट कायम कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी घटना कारित कर लगातार फरार रहा, जिसका पतासाजी किया जा रहा था। कि आरोपी किशन शर्मा अपना स्थायी सकुनत को छोड़कर ग्राम नेगीगुड़ा में किराये के मकान पर छिपकर रह रहा है कि सूचना मिलने पर श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चण्हाण के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, टीम रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस पार्टी के द्वारा धेराबंदी कर आरोपी किशन शर्मा को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर घटना दिनांक को अपराध कारित करना स्वीकार किया। आरोपी किशन शर्मा उर्फ प्रीतमलाल शर्मा पिता मनोहर लाल शर्मा उम्र 20 साल नि0 गंगानगर वार्ड थाना बोधघाट जगदलपुर हाल नेगीगुड़ा को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सिटी कोतवाली जगदलपुर में विगत 07 वर्षो से लगातार फरार स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय जगदलपुर के अपराध क्रमांक-476/2014 धारा 324 भादवि0 के मामले में जारी आरोपी स्थायी वारंटी महेन्द्र सिंह उर्फ छोटु पिता स्व0 अनिल सिंह निवासी दाण्डपारा धरमपुरा नं0 01 जगदलपुर, जो घटना कारित कर लगातार फरार था। जिसका लगातार पतसाजी किया जा रहा था। इस दौरान मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी वारंटी कालीपुर क्षेत्र में घुम रहा है, कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम कालीपुर रवाना किया गया। जहाॅ पर पहुंचकर, टीम द्वारा आरोपी की पता साजी कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिनसे पुछताछ व तस्दीक करने पर अपना नाम महेन्द्र सिंह उर्फ छोटु पिता स्व0 अनिल सिंह निवासी दाण्डपारा धरमपुरा नं0 01 जगदलपुर का होना बताया। जिसे माननीय न्यायालय में विधिवत् स्थायी वारंटी मय आरोपी के पेश किया गया है।