jagadalapur, 09-01-2022 17:26:29 .
जगदलपुर। संभाग में बीते वर्ष नशीले कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की गई है अभियान चलाकर नशीले कारोबार की सप्लाई लाइन तोड़ने का काम किया है। पूरे बस्तर संभाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलो में रिकार्ड तोड़ तेजी आई है पुलिस ने 185 तस्करों के पास से कुल 8,889 किलो गांजा जब्त किया है इसकी कुल कीमत चार करोड़ चौवालीस लाख पैतालीस हजार आंकी गई है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने वर्ष 2021 की पुलिस की उपलब्धियां गिनाई और रेंज की पुलिस के कार्यों को संतोषप्रद बताया। उन्होंने पिछले दो साल के आपराधिक आंकड़े पेश किये और तुलनात्मक रूप से हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार, बलवा, मारपीट, दहेज प्रताड़ना, के मामलों में कमी व संपत्ति सम्बन्धी अपराध, चोरी, नकबजनी, अपहरण, धोखाधड़ी, हत्या के मामलों में वृद्धि आने की जानकारी दी। चर्चा के दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2021 में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति में बड़ा बदलाव किया गया। पहले हमारा फोकस कैंपों के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच करना और कैंपों के जरिए इलाके में विकास करना था। इसके बाद हमने नई प्लानिंग पर काम किया तो हमें पता चला कि लोग नक्सलियों का सपोर्ट डर और हमसे दूरी की वजह से कर रहे हैं। हमें एक बड़ी बात पता चली कि ग्रामीण भी चाहते हैं कि उनके इलाके का विकास हो इसके लिए हमने 14 कैम्प खोले है। पुलिस विभाग द्वारा जारी वार्षिक आंकड़ों के अनुसार बस्तर संभाग में कुल 550 ने आत्मसमर्पण किया वही कुल 74 मुठभेड़ों में 51 माओवादियों के शव बरामद किये । इसके अलावा 487 को गिरफ्तार भी किया गया। साथ ही साथ 77 नक्सली हथियार, 169 आई डी बरामद किए। वही दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा 34 आम नागरिक मारे गए। साथ ही हमने समुदायिक पुलिसिंग को बस्तर की ठेठ बोली गोंडी, भतरी, हल्बी भाषाओं में चलाया। जैसे हमने आमचो बस्तर आमचो पुलिस चलाया इसका मतलब होता है हमारा बस्तर हमारी पुलिस इस कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्थान icap द्वारा पुरस्कृत किया गया और हमने पर्यावरण संरक्षण के लिए 11, 350 पौधे भी लगाए।