जगदलपुर। कोविड 19 हमारे देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ हमारे शहर मे पुनः तीसरी लहर के रूप मे आ रही है ।तीसरे लहर मे कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रान वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महापौर सफीरा साहू ने कहा पूर्व मे कोरोना महामारी का हम सभी ने मिलकर मजबूती के साथ समाना किया था। इस परिस्थितियों मे हमें भयभीत ना होकर संयमित रह कर शासन के जारी गाइडलाइन का कडाई से पालन करना है। जिससे हम और हमारा परिवार स्वथ्य व सुरक्षित रहे। कोविड19 के इस लडाई मे हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के जनता के लिये स्वास्थ्य संबंधी हर संभव मदद कर रही है। इस तीसरे लहर के आंशका के बीच हमारे नगर निगम विभाग पूरी सजगता के साथ तैयार है। महापौर सफीरा साहू ने कहा नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों को इस विकट परिस्थितियों के लिये तैयार रहने के निर्देश दिया गया है। साथ ही निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा लगातार शहर मे धूमकर लोगों मे मास्क पहनने की अपील कर रहे है। लोगों से सोशल डिस्टेसिंग कि अनिवार्य रूप से पालन कर संबंधित जानकारी दे रहे है।साथ ही निगम के 48 वार्डो मे एक एक स्प्रे मशीन से सैनेटाईजेशन टीम को भी सैनेटाईजेशन के संबंधित निर्देश दिया गया है । साथ ही एक गाडी से सैनेटाईजेशन के द्वारा विशेष प्रकरणों मे सैनेटाईजेशन किया जा रहा है । महापौर ने कहा निगम अमला पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ तैयार रहेगा,कोरोना प्रोटोकॉलके तहत 48 वार्डो मे सहायक राजस्व निरीक्षक के द्वारा जानकारी दिया जा रहा है।साथ ही 05 मोबाइल टीम का गठन किया गया है कोरोना टेस्टिंग, टीकाकरण,वार्ड स्तरीय कोरोना दल का गठन किया गया है जो लगातार कार्यो को अंजाम दे रहा है। टीकाकरण के लिये शहर मे 05 स्थाई टीकाकरण केद्र के अलावा 12 स्तरीय दल के द्वारा वार्डो मे डोर टू डोर टीका लगाया जा रहा है।साथ ही अन्य कोविड संबंधित कार्यो के लिये अधिकारी व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया है ,जिसका सतत मानिटरिंग किया जायेगा महापौर सफीरा साहू ने आमजनता से अपील करते हुये निवेदन किया कोरोना वैक्सीन हेतु निर्धारित नियमानुसार नागरिकोंको वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुचाकर वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित कर अपना दायित्व निभायें। वर्तमान मे 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रांरभ हो चुका है वैक्सीन जरूर लगायें। और सुरक्षित रहे।