jagdalpur, 07-01-2022 17:53:59 .
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओडिशा से झारखंड गांजा ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके कब्जे से 185
किलो गांजा जब्त किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 9 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि धनपुंजी नाके पर ओड़िसा से आने वालों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है इसी दौरान नगरनार पुलिस गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी उसी बीच ट्रक में छिपा कर रखा गांजा पुलिस ने पकड लिया।
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया की नगरनार पुलिस को जानकारी मिली की गांजा तस्करी किया जा रहा है इसके बाद नगरनार टीआई बुधराम नाग इसके बाद धनपुंजी नाके पर ओड़िसा से आने वालों गाड़ियों की गहनता से जांच शुरू की गई।
इसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 04-एनडी 9772 को रोककर चेक किया गया, चैकिंग के दौरान गाड़ी से 185 किलोग्राम गांजा मिला इसके बाद आरोपी गाड़ी चालक से पूछताछ शुरू की गई जिसमे उसने अपना नाम किशुनू उरांव निवासी गढवा झारखंड़ का बताया मामलें में आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया। इसके अलावा एक अन्य मामले में नगरनार पुलिस ने तारापुर से एक ओर गांजा तस्कर को पकड़ा है। नगरनार थाना प्रभारी बुधराम नाग ने बताया कि ओड़िसा बॉडर से सटे गांव तारापुर में भी ओड़िसा से आने वाले गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक बोलेरो ओ.डी. 05-क्यु 1611 को रोककर चेक किया गया जिसमें 01 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम देवेन्द्र खिलों निवासी कोरापुट उड़ीसा का होना बताया गया । जिसके वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 115 किलोग्राम गांजा मिला । मामलें में 115 किलोग्राम गांजा आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। मामलें में आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना नगरनार में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 5,75,000/- रूपये आंकी गई है । आरोपी के कब्जे से 01 मोबाईल फोन व उक्त बोलेरों वाहन जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।