jagdalpur, 06-01-2022 11:26:20 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कन्हैया किराना स्टोर्स के पास से सट्टा खिलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से नगद रुपयों समेत हजारों रुपयों के सट्टा-पट्टी की पर्चियां बरामद की हैं।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कन्हैया किराना स्टोर के पास लोगों से रुपये लेकर सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने मौके पर दबिश देते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाशी लेते हुए उससे पूछताछ की। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 3 हजार रुपये नगद समेत सट्टा पट्टी की पर्चियां भी बरामद किया है फिलहाल पुलिस ने आरोपी हेमलाल कश्यप (40) निवासी दंतेश्वरी वार्ड को गिरफ्तार करते और आवश्यक कार्रवाई करने के बाद मुचलके पर रिहा कर दिया है।