jagdalpur, 31-12-2021 16:17:30 .
जगदलपुर। कपड़े-जूते पर जीएसटी दर पांच से बढ़ाकर 12 फीसद किए जाने के विरोध में लामबंद व्यापारी संगठनों की नाराजगी को देखते हुए जीएसटी दर में की जा रही बढ़ोत्तरी छ: माह के लिए स्थगित कर दी गई है। इस फैसले का बस्तर चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्वागत किया है। गौरतलब है कि बस्तर चेम्बर द्वारा लगातार इस वृद्धि का विरोध किया जा रहा था तथा इस सम्बंध लगातार वित्त मंत्री व सम्बंधित विभाग को विरोध पत्र प्रेषित किया गया था। दिनांक 24 नवम्बर को कैट के मार्गदर्शन में पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापारियों ने इस प्रस्तावित बढ़ोतरी का विरोध किया था तथा वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया था। बस्तर चेम्बर ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा है कि इस स्थगन से आम जनों को राहत होगी तथा उद्योग व्यापार को भी कोरोना काल से उत्पन्न मंदी से निपटने में सहायता मिलेगी। बस्तर चेम्बर ने केंद्र सरकार, वित्त मंत्री व कैट (राष्ट्रीय व्यापारिक संस्था) का आभार प्रकट किया है एवं आशा प्रकट की है कि जूते, चप्पलों पर भी प्रस्तावित वृद्धि को वापस ले लिया जाएगा।