jagdalpur, 30-12-2021 15:52:05 .
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओड़िसा बॉर्डर पर हरियाणा और यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार है, जो गाय के चारे की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने बाकायदा चारे के बोरो के नीचे गांजे को छिपा कर रखा था तस्कर ओडिशा से गांजा खरीदकर हरियाणा में खपाने की तैयारी में लगे थे जब्त गांजे की कीमत 10 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। बस्तर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गांजा लेकर ओड़िसा की तरफ से जगदलपुर आ रहे है। सूचना मिलते ही नगरनार टीआई बुधराम नाग के ओड़िसा बॉडर पर ही नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रहे एक ट्रक युपी-15-ईटी-2375 को रोक लिया। रोकने के बाद पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक में से 215 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 10 लाख 75 हजार रुपये के करीब बताई गई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की। इस पूछताछ में दोनों आरोपियों मुनेश कुमार निवासी उत्तरप्रदेश और रोताश कुमार निवासी हरियाणा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा हरियाणा लेकर जाने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।