jagdalpur, 21-12-2021 17:36:13 .
जगदलपुर। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठगों का नया पैंतरा सामने आया है टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले बाप बेटे को कोतवाली पुलिस ने रोहताश बिहार से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 49 हजार रुपये दो मोबाईल आधार कार्ड व पेन कार्ड बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी युवक जामताड़ा वेब सीरीज से काफी प्रभावित था जल्द पैसा कमाने के लालच में वो और उसके पिता ने इस घटना को अंजाम दिया।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने कुछ समय पहले कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया की उनका बीएसएनएल सिम बंद होने की बात कहते हुवे उनके पास अनजान कॉल आया जिसने उन्हें डॉक्युमेंट सबमिट करने के नाम पर उन्हें लिंक भेजा जैसे ही उन्होंने लिंक को टैप किया उनके खाते से पैसे काटने जबतक वो कुछ समझ पाते उनके खाते से 49 हजार 1 सौ 11 रुपये कट गए। इस मामले में साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पूरी डिटेल निकली गई इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम को बिहार रोहताश भेजा गया जहाँ पाण्डेपुर से पुलिस टीम दो लोगो को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में कोतवाली लाकर पूछताछ किया गया आरोपी मनीष कुमार (20), विजय कुमार (40) दोनों निवासी पाण्डेपुर (बिहार) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी किये हुए 49 हजार से अधिक रुपये, दो मोबाइल फ़ोन, एक आधार कार्ड समेत अन्य आवश्यक कागजात बरामद किया है। पुलिस ने धारा 420 भादवि, 66 (ए) 66 (डीआईडी) एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में कोतवाली टीआई के साथ उपनिरीक्षक संजय वेट्टी, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित सिदार, प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले, आरक्षक गौतम चंद सिन्हा, गायत्री प्रसाद तारम और साइबर सेल के दीपक कुमार ने अहम भूमिका निभाई है।