jagdalpur, 20-12-2021 18:40:43 .
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने जगदलपुर से महाराष्ट्र गांजा ले जा रहे छः तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर ओडिशा से गांजा खरीदकर महाराष्ट्र खपाने ले जा रहे थे पकड़े गए सभी तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले है। पुलिस द्वारा जब्त गांजे की कीमत सात लाख रुपये आंकी गई है साथ ही पुलिस ने तस्करों के कब्जे से पुलिस 3 महंगी गाड़िया भी बरामद की है। बस्तर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा ने बताया कि बस्तर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग गांजे की खेप लेकर जाने वाले है इसके बाद NH पर चेकपोस्ट लगाकर सभी गाड़ियों को जांच शुरू की गई इसी दौरान लाल रंग के स्कोड़ा क्रमांक MH 12 CV 9000 से गांजा बरामद हुआ साथ ही इस गाड़ी से दो आरोपियों रूषीकेश बाघमोडे और अक्षय चंद्रकांत सकट को गिरफ्तार किया हिंदी भाषी नही होने के चलते युवक मराठी लैंग्वेज में बात कर रहे थे इसके चलते सीएसपी किरण चव्हाण ने उनसे मराठी लैंग्वेज में पूछताछ शुरू की दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके अन्य साथी भी जगदलपुर की ओर से आ रहे है इसी बीच पुलिस की एक टीम ने फरसागुड़ा के पास से एक सिलेरियो कार एमएच 12 आरएम 5054 को पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को भी धर दबोचा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की दूसरी टीम ने भी शहर के एक लॉज से दो संदिग्ध युवकों को एक स्कार्पियो वाहन एमएच 14 डीए 7873 के साथ पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में सभी आरोपियों विकाश अम्बादास (29) निवासी अहमद नगर (महाराष्ट्र), किशन दिनकर गोपाल (24) निवासी बीड (महाराष्ट्र), सुभाष विलास तोंडे (22) निवासी अहमद नगर और हरी सानभ (22) निवासी अहमद नगर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सभी आरोपियों ने गांजा की डिलीवरी दिलाने वाले मुख्य आरोपी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस को आरोपीयो की गाड़ी से रायपुर व अन्य जगहों के कुछ नंम्बर प्लेट भी मिले है ऐसा माना जा रहा है कि इनका गिरोह पूरी तैयारी के साथ आया था पर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया। साथ ही पुलिस की एक टीम फरार एक मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख), 27, 29 एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को रिमांड में जेल भेज दिया गया।