जगदलपुर। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत बस्तर पुलिस अब बुजुर्गों का ख्याल रखेगी। इसके लिए गुरुवार को समर्पण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी डीएसपी ललिता मेहर को बनाया गया है गौरतलब है कि जिले के तमाम ऐसे बुजुर्ग हैं जिनके बेटे, बहू और परिवार के दूसरे सदस्य बाहर रहते हैं। नौकरी,व्यापार की व्यस्तता की वजह से यह लोग मां-बाप की देखभाल नहीं कर पाते। दवाई के साथ ही जरूरत के अन्य सामान के लिए दूसरे के ऊपर निर्भर रहते हैं। ऐसे लोगों की देखभाल के लिए अब बस्तर पुलिस डाटा तैयार कराकर रखेगी। कोई भी जरूरत पड़ने पर अगर बुजुर्ग अपने रजिस्टर्ड नंबर से फोन करता है तो स्थानीय नोडल अधिकारी तुरंत उनके घर पहुंचकर समस्या का निदान करेंगे। ज्ञात हो कि समाज में उपेक्षित बुजुर्गों के व्याप्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व डीजीपी के निर्देश पर शिकायतों के त्वरित निराकरण तथा कोरोना काल में आवश्यक वस्तु एवं सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु एवं आश्रमों में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के घर वापसी हेतु समर्पण अभियान चलाया जा रहा है।