15-12-2021 18:10:50 .
जगदलपुर। परपा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए 10 बाइक बरामद कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जल्द पैसे कमाने के लालच में ये चोर ग्रामीण इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों से बाईक चुराते थे। फिर खुद के बाईक रिपेयरिंग सेंटर पर ही बाइक के पार्ट खोल कर ग्राहकों को बेच देते। इस तरह से पिछले करीब तीन माह से बाइक चाेरी का गोरखधंधा चल रहा था।
मामले का खुलासा करते सीएसपी किरण चव्हाण ने बताया कि साप्ताहिक हाट बाजारों से बाइक चोरी की जानकारी मिल रही थी इसी खोजबीन के दौरान परपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डिमरापाल इलाके में कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल में घूम रहे है इसके बाद परपा टीआई धनंजय सिन्हा ने एक टीम बनाकर डिमरापाल में भेजा पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर देवदास कश्यप, लछिन्दर कश्यप, सम्पत नाग उर्फ चमरा को पकड़ा इनसे पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर 16 बाइक को बरामद किया गया है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि पामेला, एरंडवाल, कोडेनार, बडे आरापुर, सालेपाल, राजूर, नयानार के साप्ताहिक बाजारों से इन्होंने 03 माह में 16 नग मोटर चुराई, इनसे पूछताछ में पता चला कि देवदास कश्यप बाईक मैकेनिक है भीड़भाड़ में मौका देखकर यह आसानी से बाइक को अनलॉक कर देता था फिर खुद के गैरेज में मडगाड, चक्का, पेट्रोल टंकी, नंबर प्लेट आदि को एक-दूसरे मोटर सांयकल में बदल कर मोडीफाई कर देता था। साथ ही पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि देवदास कश्यप, लछिन्दर कश्यप, सम्पत नाग तीनों अलग अलग इलाको के रहने वाले है जब इनको बाईक चुरानी होती थी केवल तब ही ये साथ होते थे अन्य दिनों में लछिन्दर कश्यप केशलुर ढाबा में काम करता था, देवदास कश्यप नेगानार में गैरेज खोलकर बाईक रिपेयरिंग का काम करता था, सम्पत नाग उर्फ चमरा गाड़ी चोरी की प्लानिंग और उसे बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश करता था इनसे बरामद बाइक की कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1-4) द.प्र.स./379 भादवि. के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।