13-12-2021 13:30:41 .
जगदलपुर। शहर के पथरागुड़ा इलाके में शादी समारोह में देर रात बज रहे डीजे को कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम को लोगों ने इसकी शिकायत की जिसके बाद डीजे सहित वाहन को लेकर पुलिस थाने आ गई। पुलिस ने देर रात्रि तक अत्यधिक साउण्ड में डीजे बजाने वाले संचालक के खिलाफ छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
मामले की जानकारी देते कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पथरागुड़ा भगत सिंह वार्ड में देर रात अत्यधिक आवाज में डीजे बजने की शिकायत मिली जिसके बाद डीजे संचालक आशुतोष मलिक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है साथ ही पिकअप में बंधा साउण्ड सिस्टम को जब्त कर लिया गया है। रात 10 बजे के बाद तेज साउंड में डीजे नहीं बजाने की समझाइश डीजे संचालकों को दी गई थी इसके बाद भी वैवाहिक आयोजनों के बीच निर्धारित समय के बाद किया जा रहा है। ऐसे में सूचना मिलने पर पुलिस को नहीं चाहते हुए भी बारात या वैवाहिक कार्यक्रम स्थलों पर दखल देनी पड़ती है। पुलिस ने डीजे संचालकों से ऐसी कार्रवाई से बचने आग्रह किया है कि वे अपने साउंड सिस्टम को बुक करते समय निर्धारित समय तक ही डीजे का संचालन करना तय करें।