11-12-2021 17:44:34 .
जगदलपुर। गांजे की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं नगरनार पुलिस की कार्यवाही में पकड़े गए उत्तर प्रदेश के तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए चावल की बोरियों के बीच लाखो का गांजा छिपाया था पर तस्कर की यह पैतरेबाजी नगरनार पुलिस के सामने नाकाम हो गई पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 1280 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 64 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तस्कर इस गांजे को विजयनगरम से उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में गांजे की बड़ी खेप जगदलपुर की ओर आ रही है इसके बाद नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदलें के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने धनपुंजी नाके पर वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रहे एक ट्रक युपी-23-टी-2727 को रोका इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक में चावल के बीच बोरियों में गांजा मिला। तौलने के बाद गांजे का वजन 1280 किलोग्राम मिला जिसकी कीमत 64 लाख रुपये आंकी जा रही है। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम साबिर अली बताया आरोपी बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।