06-12-2021 18:59:59 .
जगदलपुर। शहर से सटे मेटावाड़ा आसना में बस ऐक्सिडेंट के बाद महिला यात्री की गुम सामान को खोजकर कोतवाली पुलिस ने महिला को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि खोए हुए बैग में महिला के जेवर व नगद पैसे रखे हुए थे, जो दुर्घटना के बाद खो गये थे। जिसे पुलिस की टीम ने एक महीने की मशक्कत के बाद ढूंढ़कर पार्थी को वापस सौंप दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि 08 नवंबर की रात्रि को तकरीबन 02ः30 बजे मेटावाड़ा के समीप बस दुर्घटना हो गई थी, इस दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए थे। वहीं बस में सवार एक महिला माधुरी साहू का पर्स गुम हो गया था। जिसमें एक सोने की चैन जिसकी कीमत 75,000 रूपये, विवो का मोबाईल फोन व 5,000 रूपये रखे हुए थे। जिसकी सूचना महिला ने कोतवाली थाने में दर्ज करवायी थी।
जिसके बाद सहायक उपनिरीक्षक सतीश श्रीवास्तव के साथ टीम तैयार किया गया टीम के द्वारा महिला के पर्स का पता लगाया गया। जिसे एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने महिला यात्री को सौपा दिया गया आज के कार्यक्रम में सीएसपी किरण चव्हाण तथा डीएसपी हेमसागर सिदार, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा, थाना प्रभारी परपा बुधराम नाग मौजूद रहे।