@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर।भोपालपट्नम से गीदम की तरफ जा रही तेज रफतार वाहन ने भैरमगढ़ थाना के समीप एक मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उसके सिर तथा शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर अवस्था में कृश्णा इच्चामि को भैरमगढ़ से बीजापुर जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने से डाॅक्टरों ने इलाज से हाथ खड़े करते हुए बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर रिफर किया गया। इधर, जिस वाहन से हादसा हुआ वह भोपालपट्नम नपं की है, जिसमें स्वयं सीएमओं जयमंगल सिंह परिहार सवार थे। हादसे के फौरन बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। इकट्ठी भीड़ में से कुछ लोगों ने वाहन चालक समेत सीएमओ की बेदम पिटाई करने के साथ-साथ षासकीय वाहन को आग के हवाले कर दिया। चालक के साथ मारपीट के दौरान बीच-बचाव में अपने उपर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए सीएमओं ने संबंधित थाना में पांच लोगों के विरूद्ध षिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मासूम को बीजापुर के जिला चिकित्सालय लाने के बाद डीएसपी, एसडीएम भी अस्पताल पहुंचे हुए थे। चिकित्सकों की सलाह अनुसार बच्चे को आपात चिकित्सीय सुविधाओं के बीच उसके परिजनों के साथ एम्बुलेंस से जगदलपुर रिफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ निवासी पहली का छात्र कृश्णा इच्चामि सुबह तकरीबन 9 बजे स्कूल पहुंचा था और इसी दौरान खेलते-खेलते अकेला सड़क किनारे आकर खड़ा था तभी बीजापुर से जगदलपुर की ओर जा रही नपं भोपालपट्नम की पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 18 एच 1830 बच्चे को रौंदती हुई आगे निकल गई। जैसे ही हादसे को प्रत्यक्षदर्षियों ने देखा तो लोग दौड़कर गाड़ी के पास आ गए और बच्चे को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे बीजापुर रिफर किया गया। हालात नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल बीजापुर से कृश्णा को जगदलपुर रिफर किया गया है, परंतु घटना के बाद आक्रोषित लोगों ने जहां सीएमओ और चालक की बेदम पिटाई कर दी। वही भीड़ ने वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। इस मामले में जहां बच्चे के परिजनों ने वाहन चालक और सीएमओ के खिलाफ भैरमगढ़ थाने में शीकायत दर्ज कराई है, वहीं सीएमओ ने भी पांच लोगों के खिलाफ खुद पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले की िशकायत भैरमगढ़ थाने में दर्ज कराई है।