02-12-2021 20:32:57 .
जगदलपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को शहर के 48 वार्डो में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान ने वार्ड पार्षद, मेट, सफाईकर्मी, स्वच्छता दीदी, ब्राण्ड एम्बेसडर, युवोदय स्वयंसेवक, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, वार्ड प्रभारी अधिकारी और वार्ड के निवासी शामिल हुए और अपने अपने वार्ड में साफ सफाई की महापौर सफीरा साहू ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 मेरा वार्ड सुदंर वार्ड स्वचछता पखवाड़ा मे सभी के सहयोग से पखवाड़ा को सफल बनाना है शहरवासियों का इस कार्य मे सहयोग जरूरी है जिससे हम हमारे शहर को स्वचछता रैकिंग मे अव्वल आने का प्रयास करें।शहर को स्वचछ व सुंदर बनाये। स्वचछता पखवाड़े मे 1 से 15 दिसंबर तक अलग अलग तरीकों से स्वचछता संबंधित कार्य किये जायेंगे।जिसमे वार्ड स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित किया जा रहा है।
आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया 01 दिसंबर से होने वाले स्वचछता पखवाड़ा चलाया जायेगा।जिसमे विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिता भी आयोजित किया जा रहा है ।सभी का सहयोग जरूरी है। साथ ही सतत निगरानी भी शहर के वार्डो अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा किया जायेगा। साथ ही सभी वार्डो मे निगम के अधिकारी, कर्मचारियों, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, युवोदय व अन्य गणमान्य नागरिको का सहयोग भी लिया जा रहा है ,जो अपने अपने संबंधित वार्डो मे स्वचछता संबंधी कार्य को देखेंगे। आयुक्त ने कहा स्वचछता मे अव्वल आने सभी का सहयोग जरूरी है सभी के सहभागिता से हम हमारे शहर को स्वचछ व सुंदर बना सकते है।