01-12-2021 20:10:49 .
जगदलपुर। सख्त पुलिसिंग के साथ सामुदायिक पुलिसिंग कर जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम करने बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा इन दिनों चौपाल लगाकर सीधे लोगो से रूबरू हो रहे है इसी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बुधवार को एसएसपी शहर सिमा के अंतिम छोर में स्थित पनारापारा पहुँचे वहां लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में चौपाल लगा कर लोगो से सीधे मुखातिब हुए। उन्होंने कानून व्यवस्था व पुलिस से संबंधित मामलों पर लोगो से खुल कर चर्चा की इसी दौरान चौपाल में उपस्थित बच्चो से उनके पढ़ाई के बारे में पूछा क्लॉस में अव्वल आने के चलते इन बच्चो को पुरस्कार देकर आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया बता दे इन बच्चो के परिजन मजदूर व आटो चालक है। साथ ही उन्होंने इस इलाके के लिए निगरानी समिति का गठन किया जो यहाँ अपराध व अन्य गतिविधियों पर नजर रखकर पुलिस का सहयोग करेंगे इस समिति में महिलाओं और युवाओं को जोड़ा गया है जो पुलिस से सीधे संपर्क में रहेंगे। इसके साथ उन्होंने सिटी सर्विलांस सिस्टम के बारे में चौपाल में विस्तारपूर्वक बताया व साइबर ठगी से बचने के उपाय, मोबाईल से ऑनलाइन पैसे के लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। इस जन चौपाल में सीएसपी किरण चव्हाण, कोतवाली टीआई एमन साहू, बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा, अजय बिसाई, प्रशांत जैन, वार्ड पुलिस आर प्रकाश नायक व अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।