30-11-2021 20:28:32 .
जगदलपुर। नगर पालिक निगम कार्यालय मे राजस्व विभाग के समयपाल पद पर कार्यरत मदनलाल शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त होने पर आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कार्यकुशलता की सराहना की तथा उन्हें प्रतीकचिह्न देकर सम्मानित किया।जिसमे महापौर सफीरा साहू, राजस्व विभाग सभापति राजेश राय, पार्षद इमरान खान, ललिता राव, कमलेश पाठक,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। विदाई समारोह मे महापौर सफीरा साहू ने मदनलाल शर्मा के कार्य करने की प्रंशसा करते उनके उज्जवल जीवन की कामना की है।