30-11-2021 18:53:54 .
जगदलपुर। कुम्हरावंड डैम में मिले लाश के मामले में बस्तर पुलिस ने मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा किया है इस मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तो को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 302.201 के तहत कोर्ट में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा ने बताया कि 10 नवंबर को एक व्यक्ति लाश कुम्हरावंड डैम कुडकानार में मिली थी जिसके हाथ पैर कपड़े की बनी रस्सी से बंधे हुए थे। लाश इस अवस्थ में रिकवर हुई थी कि व्यक्ति की पहचान कर पाना मुमकिन नहीं था इसके बाद एसडीओपी घनश्याम कामड़े के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया जिसमें बस्तर टीआई सुरित सारथी भी शामिल थी टीम ने मृतक की पहचान के लिए उसके फ़ोटो और शरीर मे बने टैटू को व्हाट्सएप ग्रुपो में सर्कुलेट करना शुरु किया आखिरकार मृतक की पहचान लोहण्डीगुड़ा इलाके में रहने वाले बोमड़ा राम मण्डावी के रुप में हुई पीएम व अन्य रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद टीम ने आरोपियों को खोजना शुरू किया और इस दौरान पुलिस ने मृतक के साथियों से पूछताछ शुरू की तो टीम को एक क्लू मिला जिसमे पता चला कि मृतक के दो दोस्त दर्शन उर्फ सुदर्शन पांडे और अभिषेक सिंह ने हाल में एक टीवी और मोटरसाइकिल चुराया है जिसकी जानकारी पुलिस को मृतक बोमड़ा राम के द्वारा दी गई थी इस क्लू के आधार पर पुलिस ने सुदर्शन पांडे और अभिषेक सिंह से पूछताछ शुरू की कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि तीनो ने कालीपुर जंगल में पहले तो जमकर शराब पी इसके बाद बोमड़ा राम और इनके बीच मे विवाद शुरू हुआ फिर दोनों ने गाला दबाकर बोमड़ा राम की हत्या कर दी इसके बाद साक्षय छुपाने के लिए मृतक के झोले में रखे कपड़े से उसका हाथ पैर को बांध कर कुम्हरावण्ड डैम में फेक दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।