29-11-2021 21:15:43 .
जगदलपुर। जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम करने बस्तर पुलिस ने सोमवार को एस.एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने बोधघाट थाना क्षेत्र में पड़ने वाले संजय गांधी वार्ड में चौपाल लगा कर लोगो से सीधे मुखातिब हुए। उन्होंने कानून व्यवस्था व पुलिस से संबंधित मामलों पर खुल कर चर्चा की और लोगो से पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं सुनीं व पुलिस अधिकारीयो को तुरंत इनका समाधान करने के निर्देश दिए इसके साथ उन्होंने लोगो से सीसीटीवी कैमरे लगाने, नए किरायदारों व संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने की बात कही इसके बाद महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा में तैनात पिंक टीम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया व साइबर ठगी से बचने के उपाय, मोबाईल से ऑनलाइन पैसे के लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) हेमसागर सिदार, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू वार्ड पार्षद कोमल सेना व अन्य वार्ड वासी मौजूद थे।