28-11-2021 19:59:43 .
जगदलपुर। बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने रविवार को ओड़िसा से सटे इलाको का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि ओडिशा सिमा से सटे बस्तर के वो इलाके जहां से शराब और गांजा आता है उन इलाकों की चौकियों और थानो की पुलिसिंग में कसावट लाने उन्होंने यह दौरा किया है। आज यानी रविवार को उन्होंने छत्तीसगढ़ से ओड़िसा को जोड़ने वाले उलनार, टलनार, तारापुर, बजावंड़, पीठापुर, नलपावंड़, कोरटा, बदलावंड़ का दौरा किया जिसके साथ उन्होंने थानों चौकियों की पुलिस को अलर्ट मोड़ में रहने की हिदायत दी इसके अलावा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत आम लोगो के साथ सद्व्यवहार करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। साथ ही दिसंबर में प्रारंभ होने वाले धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से उड़ीसा से आने वाले धान पर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदलें, बकावंड चौकी प्रभारी एम्ब्रोस कुजूर मौजूद थे।