26-11-2021 17:29:37 .
जगदलपुर। शहर की स्वच्छता को सुदृढ़ करने की कड़ी में शुक्रवार को निगम सभागार में सामाजिक भवन, टेन्ट, मैरिज हाल, गार्डन, होटल संचालकों की बैठक आयोजित की गई। इसमें पार्टी एवं अन्य कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष चर्चा की गई। आयुक्त प्रेम कुमार पटेल द्वारा संचालकों से अपील की गई कि वर्तमान में शादि, सगाई, बर्थडे एवं अन्य कार्यक्रमों में लोग पानी पाउच, tissue पेपर, प्लास्टिक के चम्मच, ग्लास, प्लेट आदि चीजें कार्यक्रम स्थल में बेतरतीब फेंक कर चले जाते हैं। कार्यक्रम जब खाली रोड या मैदान में होता है तो कार्यक्रम के बाद गन्दगी पसरी रहती है। अत: संचालकों से अपील की गई है कि भविष्य में कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता बनाने पोस्टर आदि लगाया जाये। पार्टी के तुरंत बाद गीला सूखा कचरा अलग-अलग कर डस्ट बिन अथवा बोरे आदि में व्यवस्थित रखा जावे। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लक्ष्य अनुसार सभी संचालक कम से कम एक garbage फ़्री शादि या अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर वीडियो और फोटो शेयर करें। साथ ही प्लास्टिक उपयोग के नये guidelines का अनिवार्य रुप से पालन किया जावे। संचालकों की ओर से उपस्थित हनुमंत राव ने निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आसवासन दिया साथ ही उन्होने सुझाव दिया कि निगम के कुछ सफाईकर्मी पर कसावट लायी जाये और कचरा फेंकने वाले दुकानदार और ग्राहकों पर जुर्माना की कार्यवाही की जाये। गुटखा दुकान, चाय ठेला, नास्ता ठेला आदि के द्वारा सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उन पर कड़ाई की जावे। उपस्थित लोगों ने शहर को सुन्दर बनाने हेतु गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा आयोजित करने का सुझाव दिया। साथ ही रोड divider, चौक, गार्डन, तालाब, घाट, बस स्टैंड आदि स्थलों को सुन्दर बनाने की पहल करने की बात कही। बैठक में निगम की ओर से राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग, विधि अधिकारी अरुण यादव, स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत श्रीवास, राजस्व निरीक्षक राकेश यादव, SBM के अधिकारी योगेश और रुपेश उपस्थित थे।