24-11-2021 13:44:59 .
जगदलपुर। गढ़िया लोहंडीगुड़ा में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा को मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने गोल बाजार के पास ठोकर मारते हुए घायल कर दिया था, बाइक चालक को जहां पुलिस अपने साथ ले गई, वही घायल छात्रा को उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए घायल छात्रा पिंकी ध्रुव 12 वर्ष ने बताया कि वह लोहंडीगुडा गढ़िया में कक्षा 6 वी में अध्ययन कर रही है, जगदलपुर में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी स्कूल की शिक्षिका बती कश्यप के अलावा 14 अन्य छात्र छात्राओं के साथ बोलेरो वाहन में आई थी, छात्रा अपनी शिक्षिका के अलावा अन्य बच्चो के साथ कपड़ा ख़रीदने के लिए गोल बाजार गई हुई थी कि अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दिया, घटना में बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर कर दिया गया, घटना की जानकारी लगते ही परिजन मेकाज पहुँचे, छात्रा की माँ संगीता ने बताया कि 3 बच्चो में पिकी दूसरे नंबर की है, जबकि पिता खेती किसानी का काम करते है, फिलहाल परिजनों का कहना है कि बाइक सवार को पकड़ने के बाद थाने भिजवा दिया गया था, वही छात्रा का उपचार मेकाज में चल रहा है।